पटना। रोजगार मेला के तहत शुक्रवार को पटना के ऊर्जा स्टेडियम में सशस्त्र सीमा बल (SSB) की ओर से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिहार के 450 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। कार्यक्रम देशभर के 45 स्थानों पर एक साथ आयोजित हुआ, जहां कुल 61 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को रोजगार के नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
पीएम मोदी का ऑनलाइन संबोधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि आज 61 हजार से अधिक युवा अपने करियर की नई शुरुआत कर रहे हैं। यह विकसित भारत के निर्माण का संकल्प पत्र है। प्रधानमंत्री ने सभी युवाओं को नियुक्ति पत्र मिलने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि भारत दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक है और सरकार की प्राथमिकता युवाओं के लिए देश और विदेश में रोजगार के अवसर बढ़ाना है। भारत तेजी से एक बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बन रहा है और नागरिक देवो भव की भावना से सभी सेवकों को कार्य करना चाहिए।
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का बयान
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री का लक्ष्य 10 लाख युवाओं को रोजगार देना है। आज पटना केंद्र से बिहार के 450 युवाओं को रोजगार मिला है। आने वाले समय में भारत पूरी दुनिया में स्टार्टअप हब के रूप में उभरेगा। स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देकर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है।
SSB IG ने जताया आभार
सशस्त्र सीमा बल के महानिरीक्षक निशित कुमार उज्ज्वल ने बताया कि रोजगार मेला का यह 18वां संस्करण है। बिहार में आयोजन की जिम्मेदारी गृह मंत्रालय ने SSB को सौंपी थी, जिसके लिए उन्होंने गृहमंत्री का आभार जताया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


