Amrit Bharat Train: गया से दिल्ली के बीच यात्रियों के लिए एक नई सौगात मिलने वाली है। रेल मंत्रालय ने अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन (संख्या 13697/13698) के परिचालन को हरी झंडी दे दी है। यह जानकारी केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद डॉ. भीम सिंह को पत्र लिखकर दी है।
सांसद की मांग पर मिली मंजूरी
सांसद डॉ. भीम सिंह ने संसद सत्र के दौरान रेल मंत्री से मुलाकात कर गया से दिल्ली समेत तीन नई ट्रेनों की मांग रखी थी। इनमें से गया–दिल्ली के बीच अमृत भारत ट्रेन की मांग को केंद्र सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है।
यात्रियों के लिए होगी बड़ी राहत
सांसद डॉ. सिंह ने उम्मीद जताई है कि इस ट्रेन के परिचालन की तारीख भी शीघ्र ही घोषित कर दी जाएगी। उनका कहना है कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह ट्रेन दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहारों पर घर लौटने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी।
सांसद ने की है दो और ट्रेन की मांग
अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को आधुनिक यात्री सुविधाओं के साथ तैयार किया गया है। माना जा रहा है कि इसके संचालन से गया और दिल्ली के बीच यात्रा आसान और आरामदायक हो जाएगी।
इसके अलावा सांसद ने दो और ट्रेन की मांग की है, जिसमें दानापुर-उधना एक्सप्रेस जो अभी साप्ताहिक है, उसे दैनिक किए जाने और गया से सूरत के बीच भी नई ट्रेन की मांग शामिल है। हालांकि बाकी बचे ये दोनों अनुरोध अभी विचाराधीन हैं।
ये भी पढ़ें- पटना से इंडिया गठबंधन ने किया बड़ा ऐलान, उपराष्ट्रपति पद के लिए जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी उम्मीदवार
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें