कुंदन कुमार, पटना. Sharda Sinha funeral: बिहार सरकार ने शारदा सिन्हा को राजकीय सम्मान देने का फैसला किया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
बिहार सरकार का कहना है कि, ‘यह सम्मान उनके योगदान का प्रतीक है, साथ ही बिहार के लोगों की ओर से उन्हें दी गई श्रद्धांजलि भी है. शारदा सिन्हा का निधन निश्चित रूप से एक बड़ा नुकसान है, लेकिन उनकी संगीत की विरासत सदैव हमारे बीच अमर रहेगी.’
‘बिहार के लिए बहुत बड़ी क्षति’
प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने आज बुधवार को मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि, “शारदा सिन्हा बहुत बड़ी संगीतकार थीं. हर परिवार उनके गीतों को सुनता था. मैं सूर्य भगवान से प्रार्थना करता हूं कि शारदा सिन्हा की आत्मा को शांति प्रदान करें. यह बिहार के लिए बहुत बड़ी क्षति है.”
ये भी पढ़ें- Sharda Sinha funeral: ‘संयोग कहे या विधाता की देन’, पटना के इस घाट पर पंचतत्व में विलीन होंगी शारदा सिन्हा
गुलबी घाट पर होगा अंतिम संस्कार
शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमान सिन्हा ने बताया कि, ‘उनकी मां शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार पटना के गुलाबी घाट पर किया जाएगा. उसी स्थान पर जहां कुछ महीने पहले उनके पिता का अंतिम संस्कार किया गया था. पटना में राजकीय सम्मान के साथ उनको अंतिम विदाई दी जाएगी. उनके पार्थिव शरीर को कुछ समय के लिए उनके आवास पर रखा जाएगा, ताकि उनके चाहने वाले उन्हें आखिरी बार नमन कर सकें.’
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें