कुंदन कुमार, पटना. Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि दो अरब 25 करोड़ 76 लख रुपए की प्रगति यात्रा नीतीश कुमार की अंतिम यात्रा साबित होगी। इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार सरकार के मंत्री सुमित सिंह ने कहा कि, यह उनके विचार है और उनके विचारों पर कहा नहीं जा सकता है।

तेजस्वी की योजना गाली अधिक- सुमित सिंह

सुमित सिंह ने कहा कि, तेजस्वी यादव के ट्वीट का समय या वीडियो कॉल का समय देख लीजिए कि किस समय और किस मूड में वह ट्वीट करते हैं। वहीं, आरबीआई द्वारा हर पार्टी एवं राज्य सरकार पर गाइडलाइन जारी करना कि किसी भी पार्टी के द्वारा कोई भी लुभावने वादे या कोई भी योजना नहीं लागू करने के घोषणा के बावजूद भी अरविंद केजरीवाल या हेमंत सोरेन या तेजस्वी यादव के माई बहिन मान योजना पर मंत्री सुमित सिंह ने कहा कि, यह योजना कम गाली अधिक लग रहा है। इसके बारे में अगर आप सुनेंगे तो यह योजना कम गाली अधिक लगेगा और कौन इन्हें इस तरह का सुझाव देता है, ये सोंचने वाली बात है। उन्होंने कहा कि, एक वर्ष पूर्व भी यह बिहार के डिप्टी सीएम रहे हैं, उस वक्त उनके मन में इस तरह का योजना क्यों नहीं आया?

तेजस्वी ने सीएम की यात्रा पर उठाए सवाल

बता दें कि तेजस्वी यादव ने आज शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए सीएम नीतीश से उनकी प्रगति यात्रा को लेकर कुछ सवाल पूछे थे। तेजस्वी ने अपने पोस्ट में लिखा था कि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 𝟐 अरब 𝟐𝟓 करोड़ 𝟕𝟖 लाख की अलविदा यात्रा पर निकलने से पूर्व बिहार की जनता से क्षमा-याचना मांगनी चाहिए। 𝟐𝟎 वर्षों में कथित यात्राओं के माध्यम से राजनीतिक पर्यटन पर निकलने के बावजूद वो अभी तक वास्तविक तथ्य-सत्य और साक्ष्य क्यों नहीं जान एवं समझ पाए है?

ये भी पढ़ें- बिहार वासियों के लिए IRCTC का खास ऑफर, 12 रात और 13 दिनों के ज्योतिर्लिंग यात्रा पैकेज का ऐलान, जानें कीमत?