कुंदन कुमार, पटना. Governor Arif Mohammad Khan: बिहार की राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा है कि कास्ट कंसेस्नेस कहीं से भी ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि, मैं मुस्लिम परिवार में पैदा लिया हूं. मैं किस कम्युनिटी से हूं? क्या हूं? उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. राज्यपाल ने कहा कि, भारत के नागरिक के रूप में मुझे जो कुछ बनाया गया है, मैं उस तौर तरीके पर काम करता हूं.

मैं किसी जाति-धर्म का नहीं- राज्यपाल

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि, मैं एक भारत के नागरिक के रूप में आज राज्यपाल के पद पर हूं. इसका मतलब साफ है कि मैं किसी कम्युनिटी का नहीं हूं. किसी जाति किसी धर्म का नहीं हूं. सिर्फ और सिर्फ भारत के नागरिक के रूप में रहकर अपना काम कर रहा हूं.

दरअसल राज्यपाल पटना के एक होटल में कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. इस दौरान उन्होंने साफ-साफ कहा कि, कोई भी आदमी ज्यादा दिन तक जातीय चेतना को मजबूत करके समाज में एक साथ नहीं रह सकता है. इसीलिए सबसे पहले मैं भारत का नागरिक हूं. यह सोच लेकर जो कोई भारत में काम करेगा निश्चित तौर पर वह काम देश के लिए अच्छा होगा.

ये भी पढ़ें- ‘सत्ता और सियासत बनी रहनी चाहिए’, मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह के इस्तीफे पर पप्पू यादव का केंद्र सरकार पर बड़ा हमला