कुंदन कुमार, पटना. Bihar Politics: उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के आवास पर आज सोमवार (13 जनवरी) को दही चूड़ा भोज का आयोजन किया गया था. इस भोज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहुंचे थे और उसके बाद बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दही-चूड़ा भोज और सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ उठाया.
बिहार वासियों को दी मकर संक्रांति की शुभकामना
इस मौके पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बिहार की जनता को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं दी साथ ही उन्होंने कहा कि, मकर संक्रांति बहुत बड़ा पर्व है और आज से ही हम लोगों को नए कार्यों की शुरुआत करनी चाहिए. बिहार वासियों को हम मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामना देते हैं.
राज्यपाल ने आगे कहा कि, महाकुंभ में उन्हें भी प्रयागराज जाना है. उन्होंने बताया कि, वह वहां पर तीन दिन तक इस बार प्रयागराज में प्रवास करेंगे.
आज से महाकुंभ की शुरुआत
यूपी के प्रयागराज में आज सोमवार (13 जनवरी) से महाकुंभ का आयोजन शुरू हो गया है. पूरी संगम नगरी श्रद्धालुओं की भीड़ से भरा हुआ है और सुबह से लाखों की संख्या में लोग त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा रहे हैं. इस महाकुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद की गई है. बिहार से भी लाखों श्रद्धालु महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज जाएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें