कुंदन कुमार/पटना। बिहार में गृह मंत्रालय बीजेपी के जिम्मे है और नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा अपराध करने वाले को कड़ी सजा होगी बिहार में बीजेपी कोटे के गृह मंत्री बनने के बाद यू पी मॉडल की बात की जा रही है बुलडोजर को भी चर्चा जोरों पर है और इसको लेकर राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा है कि बिहार में संविधान और संवैधानिक व्यवस्था के अनुसार ही कानून का राज चलेगा बिहार में योगी मॉडल या बुलडोजर नीति नहीं चलेगा ये बात सबको समझ लेना चाहिए। बिहार की राजनीति इन दिनों गर्म है। नए गृह मंत्री बने सम्राट चौधरी ने अपनी पहली ही प्रतिक्रिया में साफ कर दिया कि अपराधियों को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। जो अपराध करेगा उसे सजा जरूर मिलेगी उनके इस बयान ने राज्य में नई कानून-व्यवस्था नीति की शुरुआत के संकेत दे दिए। सम्राट चौधरी के मंत्रालय संभालते ही पुलिस महकमे में भी हलचल तेज हो गई है। अफसरों के बीच यह चर्चा है कि नए गृह मंत्री सख्त कार्रवाई को तरजीह देंगे। कई लोग इसे यूपी मॉडल से जोड़कर देख रहे हैं-जहां बुलडोजर कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ सरकार की कठोर नीति का प्रतीक बन चुका है।

राजद की कड़ी प्रतिक्रिया

इसी बीच विपक्ष ने सरकार को चेतावनी भी दे दी है। राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने दो टूक कहा बिहार में योगी मॉडल या बुलडोजर नीति नहीं चलेगी। यहां कानून का राज संविधान के अनुसार ही चलेगा। उनका कहना है कि बिहार का सामाजिक ढांचा अलग है और किसी बाहरी मॉडल की नकल लोगों के अधिकारों को चोट पहुंचा सकती है।

लोगों की उम्मीदें और सवाल

बिहार की आम जनता उम्मीद कर रही है कि नई सरकार अपराध पर नकेल कसेगी लेकिन साथ ही यह भी चाहती है कि हर कदम न्यायसंगत और संवैधानिक हो। अभी देखना यह है कि सम्राट चौधरी की सख्त छवि किस दिशा में ले जाती है बेहतर कानून-व्यवस्था या एक नए राजनीतिक टकराव की ओर।