West Champaran Murder: बिहार (Bihar) के पश्चिम चंपारण जिले से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस हत्याकांड के कारण को लोगों ने जाना तो अपना सिर पकड़ लिया। पश्चिम चंपारण जिले में बेगम ने शौहर की लोहे की रॉड और डंडे से पीट-पीटकर जान ले ली। महिला ने नाबालिग बहन के साथ मिलकर अपने ही पति को जमकर पीटा। इससे पति की मौत हो गई। शौहर का कसूर बस इतना था कि बीवी ने जो उसे चिकन करी (Chicken curry) खाने के लिए दिया था, उसमें नमक कम था। शौहर ने इसकी शिकायत बीवी से की तो वो बौखला गई और इस हत्याकांड को अंजाम डे डाला। पुलिस ने दोनों बहनों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल पूरा मामला चौतरवा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव का है। शमशेर आलम उर्फ लालू (मृतक) अपनी बेगम शहनाज बेगम के साथ रहता था। दोनों के तीन बच्चे हैं। वारादत के समय शमशेर की साली भी घर आई हुई थी।
घटना वाले दिन (विगत रविवार) को खाने में चिकन की सब्जी बनी थी। शहनाज बेगम ने शौहर शमशेर आलम को खाने के लिए चिकन की सब्जी दी। चिकन में नमक कम होने की शिकायत उसने बेगम से की। उसके बाद पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने लगा।
देखते ही देखने दोनों के बीच मारपीट भी शुरू हो गई। गुस्से में शहनाज बेगम लोहे की रॉड और डंडा ले आई। घर पर उस वक्त शहनाज की नाबालिग बहन भी मौजूद थी। दोनों ने मिलकर शमशेर को डंडे और लोहे की रॉड से पीटना शुरू कर दिया। शमशेर उनके सामने जान बख्शने की भीख मांगता रहा। तीनों बच्चों ने भी बीचबचाव करने की कोशिश की, लेकिन महिलाओं ने उन्हें दूसरे कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद शमशेर को लगातार पीटती रहीं।
चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोग भी उनके घर आ पहुंचे तो अंदर का मंजर देख सभी दंग रह गए। खून से लथपथ हालत में पड़े शमशेर को देख उन्होंने पुलिस को सूचना दी। हालांकि तब तक शमशेर की मौत हो चुकी थी। मौके पर पुलिस पहुंची. दोनों आरोपी बहनों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनसे पूछताछ जारी है। वहीं, पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें