अविनाश श्रीवास्तव/रोहतास। बिहार सरकार ने सात निश्चय-3 के अंतर्गत सातवें निश्चय सबका सम्मान-जीवन आसान योजना के तहत आम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए बड़ा निर्णय लिया है। इसी कड़ी में जिले में अब सप्ताह में दो दिन जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा।

अधिकारियों से सीधा संवाद

जिलाधिकारी उदिता सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि प्रत्येक सप्ताह सोमवार और शुक्रवार को ग्राम पंचायत, थाना, अंचल, प्रखंड, अनुमंडल सहित सभी सरकारी कार्यालयों में कार्यालय प्रधान आम लोगों की शिकायतें सुनेंगे। सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक नागरिक अपनी समस्या सीधे संबंधित अधिकारी के समक्ष रख सकेंगे।

अधिकारी रहेंगे उपस्थित

प्रखंड स्तर पर बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, आपूर्ति, शिक्षा, कृषि, मनरेगा, जीविका सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। वहीं अनुमंडल स्तर पर एसडीओ, डीसीएलआर, डीएसपी व एसडीपीओ जनता की समस्याएं सुनेंगे और त्वरित समाधान सुनिश्चित करेंगे।

अनुपस्थिति में अधिकृत अधिकारी करेंगे सुनवाई

डीएम ने स्पष्ट किया कि किसी अपरिहार्य कारण से अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर उनके द्वारा अधिकृत पदाधिकारी जनता दरबार में मौजूद रहेंगे।

ऑनलाइन शिकायत की भी सुविधा

नागरिक वेबसाइट पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं। सभी कार्यालयों में पेयजल, स्वच्छ शौचालय, बैठने की व्यवस्था तथा शिकायत पंजी और सतत निगरानी की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।