किशनगंज। बिहार (Bihar) के किशनगंज (Kishanganj) में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) पुलिस अफसर पर भड़क गए। वहीं उन्होंने बीच सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे भी लगाए। आइए जानते है आखिर पूरा मामला क्या हैं…
दरअसल, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा (Hindu Swabhiman Yatra) का समापन शहर के रूईधासा मैदान में होना था। लेकिन बाद में गांधी चौक पर ही यात्रा को समाप्त करने का ऐलान किया गया। जिसके बाद गांधी चौक पर गिरिराज सिंह लोगों को संबोधित करने वाले थे। जब वहां से कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाया जाने लगा तो यह देख कर केंद्रीय मंत्री को गुस्सा आ गया।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बीच सड़क पर ही हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया। वहीं गिरिराज ने कहा कि ये कैसा कानू है। मैंने तो सिर्फ 10 मिनट का समय मांगा था। मैं अनशन पर नहीं बैठ रहा था, लेकिन पुलिस शायद यह नहीं चाहती। उन्होंने कहा कि मुझे हिन्दू होने का गर्व है। जब तक मेरे शरीर में खून है, तब तक विरोध करता रहूंगा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे लगाए।
ये भी पढ़ें: ‘मुसलमानों को बुरी नजर से देखने वालों की ईंट से ईंट बजा देंगे’, तेजस्वी यादव का आया बड़ा बयान
वहीं गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर तुमको कोई एक थप्पड़ मारे तो उसके इर्द गिर्द घुसकर हजार थप्पड़ मारो। बंटना नहीं चाहते हो तो एकजुट रहो। उन्होंने हिंदुओं की एकजुटता पर बल देते हुए कहा कि बटोगे तो टूटोगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक