Bihar Lok Sabha Election 2024 Live Results: बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में हुई लोकसभा चुनाव की वोटिंग के बाद आज मतगणना हो रही है. अब तक बिहार की सभी 40 सीटों का रुझान आ चुका है. जिसमें भारतीय जनता पार्टी 14 सीटों पर, जेडीयू 8 सीटों पर, लोजपा (आर) 4 सीटों पर और लोजपा (आरवी) 1 सीट पर आगे चल रही है. वहीं जीतनराम मांझी की हम 1 सीट पर आगे चल रही है. वहीं, इंडिया अलायंस की आरजेडी 6 सीटों पर, कांग्रेस 3 सीटों पर आगे चल रही है.

ताजा रुझानों के मुताबिक, अररिया से भाजपा प्रत्याशी 22344 वोट से, आरा से सुदामा प्रसाद 9183 वोट से, औरंगाबाद से राजद प्रत्याशी अभय सिंह कुशवाहा 1335 वोट से, बेगूसराय से सीपीआई प्रत्याशी अवधेश कुमार राय 595 वोट से, भागलपुर से अजय कुमार मंडल 4294 वोट से, हाजीपुर से चिराग पासवान 13393 वोट से, जहानाबाद से राजद प्रत्याशी सुरेंद्र प्रसाद 16620 वोट से, कटिहार से जदयू प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी 14415 वोट से, मधुबनी से भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार यादव 6421 वोट से, सासाराम से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार 8661 वोट से, सीतामढ़ी से जदयू प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर 434 वोट से और पूर्णिया से जदयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा 2526 वोट से आगे चल रहे हैं.

काराकाट में तीसरे नंबर पर पहुंचे पवन सिंह

काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह पिछड़ कर तीसरे नंबर पर चले गए हैं. इस सीट से CPI (ML) (L) के प्रत्याशी राजा राम सिंह 26381 वोट पाकर पहले नंबर पर है. वहीं, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा 20439 वोटों के साथ दूसरे और पवन सिंह 18463 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H