पटना। चुनाव आयोग द्वारा देश के अलग अलग राज्यों में SIR को लेकर सख्त कदम उठा रही है। आयोग का मानना है कि SIR के माध्यम से फर्जी वोटर की पहचान हो सकेगी तो वही विपक्ष इसको लेकर लगातार विरोध कर रहा है। SIR पर राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा चुनाव आयोग को एक भी घुसपैठिया बिहार में नहीं मिला, लेकिन हमारे गृह मंत्री इसी एजेंडा पर बिहार में बात करते हैं। क्या चुनाव आयोग को दृढ़ता से ये नहीं कहना चाहिए था कि ये तमाम चीजें प्रोपेगेंडा हैं, अफवाह हैं। इसके पहले बीते मंगलवार को उत्तर 24 परगना के बनगांव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने SIR (Special Integrated Revision) को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला था। पश्चिम बंगाल में केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी मेरे खेल में मुझसे लड़ नहीं सकती। मुझे हार नहीं सकती। अगर बीजेपी ने बंगाल में मुझ पर हमला करने की कोशिश की तो मैं पूरे भारत में उसकी नींव दिला कर रख दूंगी।

पलटवार शुरू कर दिया

मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद भाजपा ने तुरंत पलटवार शुरू कर दिया। भाजपा नेता अश्विनी चौबे ने कहा कि ममता सरकार अब कुशासन और जंगलराज का प्रतीक बन चुकी है जिसे बंगाल की जनता हटाकर ही दम लेगी। वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ममता सरकार को भ्रष्ट और घुसपैठियों के सहारे चलने वाली सरकार बताया। उनका कहना था कि यह सरकार शुरू से ही हिंदू विरोधी रही है।

बंगाल की सरकार हिंदू विरोधी सरकार

वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा बंगाल की सरकार भ्रष्टाचार की सरकार है, घुसपैठियों के बल पर चलने वाली सरकार है बंगाल की सरकार हिंदू विरोधी सरकार है।