पटना। सीवान में हुई ताज़ा लूट की वारदात ने स्थानीय लोगों के मन में एक बार फिर असुरक्षा की भावना भर दी है। घटना के बाद इलाके में दहशत और गुस्सा दोनों देखने को मिल रहा है। इसी बीच बिहार सरकार के उद्योग मंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पीड़ितों और आम लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि सरकार किसी भी हाल में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी अपराधियों को कठोर कार्रवाई के तहत ऊपर भेजा जाएगा।
जनता घबराए नहीं, सरकार सख़्त है
मंत्री जायसवाल का कहना था कि सीवान की यह घटना गंभीर है, लेकिन सरकार पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि अपराध पर लगाम लगाना सरकार की पहली प्राथमिकता है और दोषियों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई होगी ताकि आम लोग भयमुक्त माहौल में जी सकें।
कांग्रेस की अंदरूनी कलह पर तीखी टिप्पणी
दिलीप जायसवाल ने कांग्रेस की हालिया समीक्षा बैठक में हुई झड़पों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी जैसे बयानों ने पहले ही राजनीतिक माहौल को खराब किया और अब कांग्रेस के अंदर जो टकराव दिख रहा है, वह उसी का परिणाम है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस में टिकट बेचने जैसी शिकायतें लगातार उठ रही हैं और नेताओं-कार्यकर्ताओं का असंतोष अब खुलकर सामने आ रहा है।
तेजस्वी यादव की चुप्पी पर प्रतिक्रिया
तेजस्वी यादव के मीडिया से दूरी बनाए रखने पर उन्होंने कहा कि पार्टी की भारी हार और सरकार न बनने के कारण उनका लो-प्रोफाइल में रहना स्वाभाविक है। पारिवारिक कारण या दिल्ली दौरों की वजह भी हो सकती है, लेकिन फिलहाल उनकी भूमिका विपक्ष में तय है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

