पटना। उपमुख्यमंत्री और नए राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करते ही सिन्हा ने साफ किया कि इस बार विभाग में ढिलाई की कोई गुंजाइश नहीं होगी। समाज में सौहार्द बनाए रखते हुए अंचल से लेकर मुख्यालय तक कामकाज की गुणवत्ता ही उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने दृढ़ आवाज में कहा-सरकार की नजर हर उस जगह होगी जहां भू-माफिया सक्रिय हैं। न लगान में भ्रष्टाचार चलेगा और न म्यूटेशन में गड़बड़ी। जो भी इसमें शामिल पाया जाएगा सीधी कार्रवाई होगी। विभाग में बड़े स्तर पर समीक्षा बैठक जल्द होने वाली है जिसमें भविष्य की नीति तय होगी। उनके चेहरे की गंभीरता बता रही थी कि ये सिर्फ बयान नहीं एक मिशन का ऐलान है।
क्या बोले पथ निर्माण मंत्री
दूसरी ओर पथ निर्माण विभाग की कमान संभालते ही मंत्री नितिन नवीन ने भी जनता को भरोसा दिलाया। उनका कहना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस आधुनिक सड़क नेटवर्क का सपना देखा है उसे समय पर पूरा करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा मुझ पर जो भरोसा किया गया है उसे निभाना मेरा वचन है। सड़क विकास सिर्फ परियोजना नहीं ये लोगों का जीवन आसान करने का रास्ता है।

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

