कुंदन कुमार/पटना। बिहार में आज कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होंगे। कौन सी पार्टी के बड़े नेता क्या बयान दिए। इन सभी की जानकारी आप तक हम पहुंचा रहे हैं। वहीं, प्रदेश में आज कहां-कहां कार्यक्रम होंगे, ये सभी जानकारी आप तक हम रोज पहुंचाएंगे, तो प्रदेश की सभी गतिविधियों को जानने के लिए पढ़ते रहे लल्लूराम डॉट कॉम।

आज का कार्यक्रम

चिराग पासवान की प्रेस वार्ता

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आज दोपहर 1 बजे प्रेस वार्ता करेंगे। इस दौरान वे केंद्र सरकार की नीतियों, बिहार से जुड़े विकास कार्यों और समसामयिक राजनीतिक मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे। माना जा रहा है कि आगामी राजनीतिक गतिविधियों और संगठनात्मक रणनीति को लेकर भी अहम संकेत दे सकते हैं।

कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस

कांग्रेस पार्टी आज दोपहर 12 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता राज्य और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए ताजा राजनीतिक घटनाक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया देंगे। महंगाई, बेरोजगारी, कानून-व्यवस्था और जनहित से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जा सकता है।

राजद कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस

राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में आज सुबह 11 बजे पार्टी प्रवक्ताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। इसमें प्रवक्ता केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों पर हमला बोलते हुए ताजा राजनीतिक हालात पर पार्टी का पक्ष रखेंगे। साथ ही विपक्षी दलों पर आरोप-प्रत्यारोप और जनसमस्याओं को लेकर सरकार की घेराबंदी की जाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आने वाले राजनीतिक आंदोलनों की रूपरेखा भी सामने आ सकती है।

बुनकरों से संवाद करेंगे दिलीप जयसवाल

उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल आज बिहार के बुनकरों से संवाद करेंगे। यह कार्यक्रम पटना स्थित चैंबर ऑफ कॉमर्स परिसर में सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा। संवाद के दौरान मंत्री बुनकरों की समस्याओं, उनके सुझावों और उद्योग से जुड़ी चुनौतियों को सुनेंगे। साथ ही राज्य सरकार द्वारा बुनकरों के उत्थान, रोजगार सृजन और उद्योग को बढ़ावा देने के लिए चल रही योजनाओं की जानकारी भी साझा की जाएगी।