कुंदन कुमार/पटना: बिहार में आज कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होंगे। कौन सी पार्टी के बड़े नेता प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इन सभी की जानकारी आप तक हम पहुंचा रहे हैं। वहीं, प्रदेश में आज कहां-कहां कार्यक्रम होंगे, ये सभी जानकारी आप तक हम रोज पहुंचाएंगे, तो प्रदेश की सभी गतिविधियों को जानने के लिए पढ़ते रहे लल्लूराम डॉट कॉम।
सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की अहम बैठक आज, (समय-शाम 4 बजे)
सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की अहम बैठक होनी है। बैठक में कई प्रमुख एजेंडों पर मुहर लग सकती है। जानकारी अनुसार शाम 4 बजे मंत्रिमंडल सचिवालय में मंत्रिमंडल की यह बैठक आयोजित की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। सीएम नीतीश कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगा सकते हैं। पिछले कैबिनेट की बैठक में 36 एजेंडों पर मुहर लगी थी।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, इन मुद्दों पर कर सकते हैं चर्चा, (समय-सुबह 9 बजे)
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज सुबह 9 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इस दौरान वे SIR से जुड़े मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया देंगे। इसके साथ ही वे आगामी ‘वोट अधिकार यात्रा’ की रूपरेखा भी साझा कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस यात्रा के जरिए तेजस्वी यादव और महागठबंधन के नेता राज्यभर में लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और मतदाताओं से सीधा संवाद स्थापित करने की योजना बना रहे हैं।
बसपा प्रदेश कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक आज, विधानसभा चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति, (समय-सुबह 10 बजे)
बसपा प्रदेश कार्यालय में आज सुबह 10 बजे महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक का मुख्य एजेंडा आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों और संगठन की मजबूती पर केंद्रित रहेगा। इस बैठक में प्रदेश नेतृत्व के साथ सभी जिलाध्यक्ष, मंडल प्रभारी और विभिन्न मोर्चों के प्रमुख शामिल होंगे। चर्चा में प्रत्याशियों के चयन की प्रारंभिक रूपरेखा, चुनाव प्रचार की रणनीति और जमीनी मुद्दों को प्राथमिकता देने पर जोर दिया जाएगा।इसके अलावा, बूथ स्तर पर सक्रियता बढ़ाने और सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को जोड़ने की रणनीति पर भी विचार किया जाएगा।
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक आज, इन मुद्दों पर कर सकते हैं चर्चा, (समय-दोपहर 1 बजे)
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आज दोपहर 1 बजे महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में आगामी राजनीतिक रणनीति, संगठनात्मक मजबूती और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की जाएगी। बैठक में प्रदेश नेतृत्व के साथ-साथ जिलों के पदाधिकारी और विभिन्न मोर्चों के प्रमुख शामिल होंगे। इस दौरान पार्टी के भीतर बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं की सक्रियता बढ़ाने को लेकर भी योजनाएं बनाई जा सकती हैं।
ये भी पढ़ें- तेज प्रताप की पार्टी में शामिल हुए कई नेता, एक सीट पर उम्मीदवार घोषित, राजद और तेज प्रताप यादव के बीच घमासान तेज?
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें