कुंदन कुमार/पटना। बिहार में आज कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होंगे। कौन सी पार्टी के बड़े नेता प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इन सभी की जानकारी आप तक हम पहुंचा रहे हैं। वहीं, प्रदेश में आज कहां-कहां कार्यक्रम होंगे, ये सभी जानकारी आप तक हम रोज पहुंचाएंगे, तो प्रदेश की सभी गतिविधियों को जानने के लिए पढ़ते रहे लल्लूराम डॉट कॉम।
आज के कार्यक्रम
जदयू कार्यालय जनसुनवाई कार्यक्रम
जनता दल यूनाइटेड कार्यालय में आज दोपहर 12 बजे से जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ मंत्री मौजूद रहेंगे और आम लोगों की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान की दिशा में पहल करेंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएँ लेकर पहुँचने की उम्मीद है। जनता दल यूनाइटेड ने कहा है कि जनता की शिकायतों का निष्पक्ष तरीके से समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
राजस्व विभाग संविदाकर्मियों का धरना
राजस्व विभाग के संविदा कर्मी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज सुबह 11 बजे से गर्दनीबाग धरनास्थल पर धरना देंगे। संविदा कर्मियों का कहना है कि वे लंबे समय से अपनी सेवा शर्तों के नियमितीकरण, वेतनमान सुधार और स्थायीकरण की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने अब तक ठोस कदम नहीं उठाया है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस धरना में बड़ी संख्या में संविदा कर्मी भाग लेने वाले हैं।
बीजेपी कार्यालय में बैठक
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का अहम बैठक आज दोपहर 1 बजे पार्टी कार्यालय में होगा। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता, सांसद और विधायक शामिल होंगे। संगठन को मजबूत बनाने और आगामी चुनावी रणनीति पर चर्चा की जाएगी। साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुँचाने की रूपरेखा पर भी विचार होगा। प्रदेश नेतृत्व ने स्पष्ट किया है कि बैठक में जमीनी मुद्दों और संगठन की चुनौतियों पर फोकस रहेगा। कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका निभाने की अपील भी की जाएगी।
वोट अधिकार यात्रा का आज दूसरा दिन
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘वोट अधिकार यात्रा’ आज दूसरे दिन औरंगाबाद पहुंचेगी। सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर वे राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ देव सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद यात्रा रफीगंज तक जाएगी। इस दौरान दोनों नेता जनता से संवाद करेंगे और आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जनसमर्थन जुटाने का प्रयास करेंगे। यात्रा के रास्ते में हजारों कार्यकर्ताओं और समर्थकों के शामिल होने की संभावना है। कांग्रेस और राजद के लिए यह यात्रा संगठन को मजबूत करने और गठबंधन की एकजुटता दिखाने का अहम मंच मानी जा रही है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें