कुंदन कुमार/पटना। बिहार में आज कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होंगे। कौन सी पार्टी के बड़े नेता प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इन सभी की जानकारी आप तक हम पहुंचा रहे हैं। वहीं, प्रदेश में आज कहां-कहां कार्यक्रम होंगे, ये सभी जानकारी आप तक हम रोज पहुंचाएंगे, तो प्रदेश की सभी गतिविधियों को जानने के लिए पढ़ते रहे लल्लूराम डॉट कॉम।

आज के कार्यक्रम

बीजेपी में मिलन समारोह

पटना में आज सुबह 11 बजे बीजेपी कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जनसुराज पार्टी के युवा विंग के पूर्व अध्यक्ष आनंद मिश्रा बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार उनके शामिल होने से संगठन को युवा वर्ग में मजबूती मिलेगी। समारोह में कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे और मिश्रा के स्वागत के लिए विशेष तैयारी की गई है। बीजेपी इसे बिहार में अपने विस्तार की दृष्टि से महत्वपूर्ण मान रही है।

जदयू में जनसुनवाई कार्यक्रम

जदयू कार्यालय में आज दोपहर 12 बजे जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मंत्री स्वयं मौजूद रहकर आम लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश देंगे। पार्टी का कहना है कि यह कार्यक्रम जनता और सरकार के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का माध्यम है। बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। जदयू इसे जनता के साथ अपने संबंधों को और मजबूत करने की पहल मान रही है।

बसपा कार्यालय में बैठक

पटना स्थित बसपा कार्यालय में आज दोपहर 2 बजे महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी मौजूद रहेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे। बैठक में संगठन के विस्तार, बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं की सक्रियता और दलित-महादलित वर्ग के बीच पकड़ मजबूत करने पर फोकस होगा। प्रदेश प्रभारी के निर्देशों के बाद जिला स्तर पर भी बैठकें आयोजित की जाएंगी। पार्टी कार्यकर्ताओं में इस बैठक को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।

नीतीश कैबिनेट की बैठक

बिहार में आज सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक आयोजित होगी। बैठक में कई विभागों के प्रस्तावों पर चर्चा और स्वीकृति दी जाएगी। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से जुड़े महत्वपूर्ण एजेंडे शामिल होने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक राज्य के विकास योजनाओं को तेजी देने पर विशेष फोकस रहेगा। कैबिनेट बैठक को लेकर सभी विभागीय सचिवों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित रहने का निर्देश जारी किया गया है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें