कुंदन कुमार/पटना। बिहार में आज कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होंगे। कौन सी पार्टी के बड़े नेता क्या बयान दिए। इन सभी की जानकारी आप तक हम पहुंचा रहे हैं। वहीं, प्रदेश में आज कहां-कहां कार्यक्रम होंगे, ये सभी जानकारी आप तक हम रोज पहुंचाएंगे, तो प्रदेश की सभी गतिविधियों को जानने के लिए पढ़ते रहे लल्लूराम डॉट कॉम।

आज के कार्यक्रम

नीतीश कुमार शपथ लेंगे

पटना के गांधी मैदान में दसवीं बार मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार शपथ लेंगे। पीएम मोदी, अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ कई बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में होंगे शमिल। कार्यक्रम सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर होगा।

मौन उपवास करेंगे प्रशांत किशोर

जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि प्रायश्चित के तौर पर 20 तारीख को मौन उपवास करेंगे। भितिहरवा आश्रम में उपवास करेंगे। चंपारण के भितिहरवा आश्रम में 12 बजे से प्रशांत किशोर अनशन पर बैठेंगे।