कुंदन कुमार/पटना। बिहार में आज कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होंगे। कौन सी पार्टी के बड़े नेता प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इन सभी की जानकारी आप तक हम पहुंचा रहे हैं। वहीं, प्रदेश में आज कहां-कहां कार्यक्रम होंगे, ये सभी जानकारी आप तक हम रोज पहुंचाएंगे, तो प्रदेश की सभी गतिविधियों को जानने के लिए पढ़ते रहे लल्लूराम डॉट कॉम।

बिहार चुनाव को लेकर लोजपा की बड़ी बैठक, चिराग पासवान रहेंगे मौजूद, (समय-सुबह 11 बजे)

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने अपनी रणनीति तेज कर दी है। इसी क्रम में पार्टी की एक अहम बैठक आज सुबह 11 बजे आयोजित की जाएगी। बैठक में पार्टी के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर मंथन किया जाएगा। इस बैठक की अध्यक्षता खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान करेंगे। इसमें उम्मीदवार चयन, संगठनात्मक मजबूती और चुनावी रणनीति जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी। इसके अलावा, गठबंधन और सीट बंटवारे को लेकर भी अंदरूनी रूपरेखा तैयार किए जाने की संभावना है।

जदयू कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन, मंत्री रहेंगे मौजूद, (समय-दोपहर 12 बजे)

जदयू कार्यालय में आज जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में आम जनता अपनी समस्याएं और शिकायतें सीधे पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों के सामने रख सकेगी। कार्यक्रम का समय दोपहर 12 बजे निर्धारित किया गया है। इस जनसुनवाई में राज्य सरकार के मंत्री भी मौजूद रहेंगे और लोगों की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान का आश्वासन देंगे। पार्टी का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम का उद्देश्य जनता और सरकार के बीच सीधा संवाद स्थापित करना है, ताकि स्थानीय स्तर पर उठने वाली समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके।

सीएम आवास का घेराव करेगी युवा कांग्रेस, विभिन्न मुद्दों को लेकर होगा प्रदर्शन, (समय-दोपहर 12:30 बजे)

युवा कांग्रेस ने मुख्यमंत्री आवास घेराव करने का ऐलान किया है, जिसे लेकर वह आज दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर मार्च निकालेगी। इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करेंगे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा निकाले जा रहे मार्च को देखते हुए बिहार की राजनीति में विधानसभा चुनाव से पहले एक और सियासी हलचल देखने को मिलेगी।

बीजेपी कार्यालय में अधिवक्ता प्रकोष्ठ का धन्यवाद समारोह, दोपहर 1 बजे से होगा आयोजन

विधानसभा चुनावी सरगर्मियों के बीच बीजेपी के अधिवक्ता प्रकोष्ठ की ओर से आज दोपहर 1 बजे पार्टी कार्यालय में धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में अधिवक्ता प्रकोष्ठ के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में अधिवक्ता कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस धन्यवाद कार्यक्रम का उद्देश्य हाल ही में सरकार और संगठन द्वारा अधिवक्ता समाज से जुड़े हितों को लेकर उठाए गए कदमों के प्रति आभार प्रकट करना है।

ये भी पढ़ें- बिहार में चुनावी वर्ष में पीएम का एक और दौरा, पटना मेट्रो कर सकते है उद्घाटन, तैयारियों में जुटा प्रशासन !