कुंदन कुमार/पटना। बिहार में आज कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होंगे। कौन सी पार्टी के बड़े नेता प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इन सभी की जानकारी आप तक हम पहुंचा रहे हैं। वहीं, प्रदेश में आज कहां-कहां कार्यक्रम होंगे, ये सभी जानकारी आप तक हम रोज पहुंचाएंगे, तो प्रदेश की सभी गतिविधियों को जानने के लिए पढ़ते रहे लल्लूराम डॉट कॉम।
महापर्ठ छठ का तीसरा दिन आज, डूबते सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य
आज 27 अक्टूबर 2025 सोमवार को छठ महापर्व का तीसरा दिन है, जिसे संध्या अर्घ्य के रूप में जाना जाता है। आज आस्थावान लोग पूरे दिन निर्जल व्रत रखते हुए शाम के समय डूबते सूर्यदेव को संध्या अर्घ्य देकर अपने परिवार और संतान की मंगलकामना करेंगे। वैसे तो कई व्रतों और त्योहारों में उगते सूर्य की पूजा की जाती है, लेकिन डूबते सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा केवल छठ पर्व में ही है। यही कारण है कि इस दिन का विशेष महत्व है।
पटना में कच्ची तलाव घाट पर स्वयंसेवी संगठनों द्वारा फल, प्रसाद सामग्री और साड़ी का वितरण, (समय-सुबह 9 बजे)
लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर पटना के कच्ची तलाव घाट पर आज सुबह 9 बजे से विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों की ओर से एक विशेष सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर छठ व्रतियों के बीच फल, प्रसाद सामग्री और साड़ी का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में स्थानीय सामाजिक संगठनों, महिला समूहों और युवाओं की टीमें सक्रिय रूप से भाग लेंगी। उनका उद्देश्य छठ व्रतियों को सहयोग और सम्मान देना है, ताकि वे बिना किसी असुविधा के अपनी पूजा-अर्चना संपन्न कर सकें।
विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण करेंगे सीएम नीतीश, छठ पूजा में भी होंगे शामिल, (समय-शाम 5 बजे)
लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना में गंगा नदी के विभिन्न घाटों का निरीक्षण करेंगे। सीएम नीतीश कुमार शाम 5 बजे पटना के दीघा घाट से लेकर आईटीआई घाट तक के पूरे छठ घाट क्षेत्र का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री के इस दौरे का उद्देश्य छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण करना और छठ पूजा में शामिल होना है। इस दौरान वे घाटों पर सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध, बैरिकेडिंग और एनडीआरएफ की तैनाती जैसी तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
छठ पूजा में शामिल होंगे तेजस्वी और राजेश राम, श्रद्धालुओं को देंगे शुभकामना, (समय-शाम 5 बजे)
लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा के पावन अवसर पर आज शाम 5 बजे पटना के विभिन्न छठ घाटों पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम पहुंचेंगे। दोनों नेता गंगा तट पर आयोजित अर्घ्य कार्यक्रम में शामिल होकर श्रद्धालुओं से मुलाकात करेंगे और उनके साथ पर्व की शुभकामनाएं साझा करेंगे। तेजस्वी यादव और राजेश राम सबसे पहले दीघा घाट और फिर कुर्जी तथा आईटीआई घाट का दौरा करेंगे।
ये भी पढ़ें- पटना की सड़कों पर उतरेंगे पीएम मोदी, बिहार चुनाव से पहले बीजेपी करेगी बड़ा शक्ति प्रदर्शन, जानें कब होगा कार्यक्रम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

