![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
मुजफरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र से राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) और कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों का सोना बरामद किया है. इस कार्रवाई में विभाग ने 35 सोने के बिस्किट के साथ 3 तस्कर को गिरफ्तार किया है. जब्त किए गए सोने की कीमत करीब 3 करोड़ रुपए आंकी गई है. पुलिस को चकमा देने के लिए तस्करों ने कार में प्रेस का स्टीकर लगा रखा था.
बताया जा रहा है कि सोना गुवाहाटी से म्यांमार भेजा जा रहा था. डीआरआई के एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर डीआईआई और कस्टम विभाग की टीम ने मुजफ्फरपुर में एक कार से 35 सोने के बिस्किट बरामद किया हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले में 3 तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें दो उत्तर प्रदेश और एक दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है. इस मामले में लग्जरी कार जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
BIG NEWS: जेल में 114 कैदी HIV पॉजिटिव पाए गए, सकते में कारागार प्रबंधन…
तस्करों ने सोना कार के इंजन में अलग तकनीक से बनाए गए बॉक्स में छिपाकर रखा था. सूचना मिलने पर गायघाट मैठी टोल प्लाजा के समीप तस्करों की कार को रोका गया और सोना बरामद किया. सभी बिस्किट पर कई तरह के नम्बर भी अंकित हैं.
अधिकारियों का कहना है कि तस्करों ने पूछताछ के दौरान कई अन्य तस्करों की जानकारी दी है. जिसके आधार पर छापेमारी की जा रही है. पूछताछ में तस्करों ने बताया है कि सोने के बिस्किट गुवाहाटी से लेकर चले थे. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार तस्कर काफी दिनों से इस कालेधंधे में लगे हुए थे.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक