कुंदन कुमार/पटना: राजधानी पटना में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधियों के हौसले बुलंद है और पुलिस नदारद दिखती है. कल शाम कंकड़बाग पीसी कॉलोनी स्थित एक सेक्टर पार्क में 2 बदमाशों ने 5 राउंड हवा फायरिंग किया है. उस वक्त लोग पार्क में टहल रहे थे, तभी गोलियों की तरतराहट के बाद वहां भगदड़ मच गई. 

लोडेड पिस्तौल बरामद

राहत की बात यह रही की कोई घायल नहीं हुआ. सूचना मिलने के बाद कंकड़बाग पत्रकार नगर और आसपास की थाने की पुलिस पहुंची करीब आधा घंटा बाद पुलिस ने टॉर्च जलाकर हथियार और खोखा खोजना शुरू किया. पार्क के कोने में एक लोडेड पिस्तौल बरामद की गई है. 

जांच में जुटी पुलिस 

कंकड़बाग थानेदार ने बताया कि एक बाइक की बरामद की गई है. उसकी जांच की जा रही है. उसकी जांच की जा रही है. पार्क में मौजूद लोगों ने बताया कि एक स्कूटी से 2 युवक आए. लोगों ने समझा कि वह बात करने आए हैं. इतने में गोली चलने की आवाज सुनाई देने लगी. पास में ही मौजूद डायल 112 की टीम पहुंची.

स्कूटी से हुए फरार 

दोनों को पकड़ने की कोशिश लोगों ने की, तो पिस्टल फेंक दी और स्कूटी से फरार हो गए. दोनों 20 से 22 साल के युवक थे. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है कि आखिर वह युवक कौन था और किसके नाम से स्कूटी है. खबर लिखने तक युवक के बारे में पुलिस को कोई खास जानकारी नहीं मिली थी. 

ये भी पढ़े- Bihar News: बक्सर में ऑपरेशन ‘यात्री सुरक्षा’ का असर, मोबाइल चोर गिरफ्तार, शराब की बड़ी खेप बरामद