पटना/कुंदन कुमार की रिपोर्ट…वफ्फ संशोधन बिल दोनों सदनों में पास हो गया है और अब इसको लेकर बिहार में सियासत खूब हो रही है राजद कार्यालय के बाहर राजद के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाया हैं। पोस्टर लगाकर लिखा है कि गिरगिट से भी स्पीड से रंग बदलने वाले नेता नीतीश कुमार है। इस पोस्टर में नीतीश कुमार की जो तस्वीर बनाई गई है नीतीश कुमार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक का ड्रेस पहना दिया गया है और कई तरह के स्लोगन लिखकर नीतीश कुमार पर तंज कसा गया है।
मुसलमान के साथ धोखा करने का काम…
पोस्टर में लिखा गया कि एनआरसी में भी उन्होंने केंद्र को मदद किया अब वफ्फ बिल संशोधन में भी केंद्र सरकार का साथ दिया है। ईद के समय पर टोपी पहन के नमाज में आने वाले मुख्यमंत्री जी ने कहीं न कहीं मुसलमान के साथ धोखा करने का काम किया है। पोस्टर में नीतीश कुमार को गिरगिट की तरह रंग बदलने वाला नेता बात कर तंज कसा गया है और कई तरह के स्लोगन भी लिखे गए हैं यह पोस्टर राष्ट्रीय जनता दल की अल्पसंख्यक नेता द्वारा लगाया गया है।
जेडीयू से नाराज, दिया इस्तीफा…
वक्फ बिल पर समर्थन देने से नाराज़ (4 Muslim leaders of JDU resign) होकर जेडीयू के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मोहम्मद शाहनवाज मलिक, प्रदेश महासचिव सिए मो. तबरेज सिद्दीकी अलीग, भोजपुर के पार्टी सदस्य मो. दिलशान राईन और पूर्व प्रत्याशी मोहम्मद कासिम अंसारी ने (4 Muslim leaders of JDU resign news)पार्टी से नाता तोड़ लिया। वहीं पूर्व MLC मौलाना गुलाम रसूल बलियावी और जेडीयू MLC गुलाम गौस ने भी पहले ही अपना विरोध कर चुके है। वहीं इन नेताओं के इस्तीफे पर जेडीयू ने कहा कि (bihar 4 Muslim leaders of JDU resign) इनका पार्टी से कोई आधिकारिक संबंध नहीं है।
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें