पटना। बिहार की राजधानी पटना से सटे बाढ़ थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां 8 साल की बच्ची का शव बोरे में बंद हालत में धान के खेत से बरामद हुआ है। बच्ची के दोनों हाथ कॉपर वायर से बंधे थे और सिर बोरे के अंदर की ओर था। पुलिस को शक है कि मासूम के साथ रेप करने के बाद करंट लगाकर हत्या की गई है।

जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर बच्ची अपनी छोटी बहन के साथ फोरलेन के पास बकरी चराने गई थी। काफी देर तक घर नहीं लौटने पर पिता ने उसकी खोजबीन शुरू की। तलाशी के दौरान पास के एक निर्माणाधीन मकान में गद्दे पर बच्ची की चप्पल मिली। इसके बाद जब ग्रामीणों ने आसपास तलाश की तो उसी मकान से करीब 50 मीटर दूर खेत में बोरे में बंद शव बरामद हुआ।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

परिवार के मुताबिक, बच्ची दोपहर करीब 12 बजे घर से निकली थी, जबकि उसकी छोटी बहन 2 बजे घर लौटी और बताया कि दीदी नहीं मिल रही। इसके बाद पूरे परिवार ने उसकी खोज शुरू की। लगभग 5 घंटे की तलाश के बाद शाम करीब 7 बजे बच्ची की लाश खेत में मिली। मासूम की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया।

ग्रामीणों ने फोरलेन सड़क लगाया जाम

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में भारी आक्रो फैल गया। सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जुट गए और फोरलेन सड़क को जाम कर दिया। लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

ग्रामीणों का कहना है कि परिवार का किसी से कोई विवाद नहीं था और बच्ची उसी कपड़े में मिली जो वह दोपहर में पहनकर घर से निकली थी।

पटना में रह रहा था परिवार

मृत बच्ची का परिवार मूल रूप से सहरसा जिले के बलवा प्रखंड का रहने वाला है। करीब पांच साल पहले यह परिवार पटना जिले के अथमलगोला थाना क्षेत्र में आकर बस गया था। पिता मजदूरी करते हैं जबकि परिवार छोटा किराना दुकान और बकरी पालन से गुजर-बसर करता है।

पुलिस ने कब्जे में लिया शव

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि हत्या, रेप और बिजली करंट तीनों पहलुओं से जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

पुलिस का बयान आया सामने

स्थानीय थाना प्रभारी ने बताया कि मामला बेहद संवेदनशील है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: रिवॉल्वर और RJD नंबर प्लेट वाली बाइक पर सियासत गरम, भाजपा ने कहा- यह बिहार के पुराने जंगलराज की दिलाता है याद