Bihar News: लखनऊ में किसान पथ पर डबल डेकर बस में लगी भीषण आग में बिहार के 5 यात्री जिंदा जल गए. आग में 2 मासूम बच्चों की भी जिंदा जलकर मौत हो गई. जिसमें साढ़े तीन साल के देवराज और 2 साल की साक्षी की भी जान चली गई. मौके से ड्राइवर और कंडेक्टर फरार हो गए.
इस हादसे में मरने वालों की पहचान कर ली गई है. मृतकों के पहचान अशोक महतो की लक्ष्मी देवी (55), अशोक महतो की बेटी सोनी (27) रामलाल के बेटे देवराज (3), रामलाल की बेटी साक्षी कुमारी (2) और 19 साल के मधुसूदन का शव मिला है.
घटना लखनऊ-रायबरेली रोड पर मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के किसान पथ पर हुई. बताया जा रहा है किबस में करीब 80 लोग सवार थे. जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त ज्यादातर यात्री सो रहे थे.
चलती बस कूदकर ड्राइवर फरार
इधर, आग लगने की भनक लगते ही ड्राइवर और कंडक्टर चलती बस से कूदकर फरार हो गए. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
पटना से मजदूरों के परिवार को लेकर जा रही थी बस
डबल डेकर बस दिल्ली पटना से मजदूरों और उनके परिवार को लेकर दिल्ली जा रही थी. बस में करीब 80 लोग सवार थे. घायल यात्रियों को मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
आधा दर्जन दमकल वाहनों ने भीषण आग पर काबू पाया. पुलिस ने शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जबकि बचे हुए यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: मंत्री के बिगड़े बोलः सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, Video
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें