आमोद कुमार, भोजपुर/आरा. भोजपुर में कांग्रेस की बैठक में गुरुवार को दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई है। घटना में कुछ लोगों के सिर में चोट भी आई है। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। इसमें कांग्रेस नेता मारपीट करते दिख रहे हैं। दरअसल, INC के सचिव और बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी छत्तीसगढ़ के भिलाई विधायक देवेंद्र यादव आज भोजपुर पहुंचे थे।

देवेंद्र यादव के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत कार्यक्रम रखा गया था। जैसे ही विधायक देवेंद्र यादव कांग्रेस ऑफिस पहुंचे, कार्यकर्ता जिंदाबाद के नारेबाजी करने लगे। इसी दौरान भीड़ में शामिल दो पक्षों में तू-तू मैं-मैं होने लगी, जो हाथापाई तक पहुंच गई।

सीनियर लीडर्स ने किया बीच बचाव

हाथापाई होता देख बाकी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीच बचाव करते हुए दोनों पक्षों को हटाया। इसके बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। कांग्रेस नेता उपेंद्र कुमार सिंह बक्सर से लौट रहे देवेंद्र यादव को स्वागत करते हुए शहीद भवन स्थित कांग्रेस कार्यालय लेकर आ रहे थे। इसी बीच, उनके समर्थकों की ओर से नारेबाजी की जा रही थी। इसी दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए।

देवेंद्र यादव बोले- ये सब उपद्रवियों ने किया

मारपीट के बाद कांग्रेस ऑफिस में मौजूद छत्तीसगढ़ के भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव ने कहा- ‘कौन आपस में लड़ा है, किसे चोट लगी है, क्या हुआ है, ये आने वाले समय में पता चलेगा। ये तो तुरंत-तुरंत की बात है। ‘इस हंगामे और मारपीट में कोई कांग्रेसी है भी कि नहीं या बाहर से कोई उपद्रवी आकर हंगामा कर रहा है, ये देखना होगा।’हमारे जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की ओर से बताया गया है कि हंगामा और मारपीट में हमारी पार्टी के कार्यकर्ता नहीं है। बाहर से उपद्रवी आकर हमारे कार्यक्रम में हंगामा कर रहे हैं।’ इसमें पूरी तरह से प्रशासन की नाकामी है। उन्हें हम लोगों को सुरक्षा देनी चाहिए थी। आज कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ है, कल को मुझ पर भी हमला हो सकता है। प्रशासन और नीतीश बाबू फेल हैं, हमें कौन बचाएगा, इस पर पुलिस प्रशासन को जवाब देना चाहिए।’

इसे भी पढ़ें: Bihar Voter List Revision: बिहार वोटर लिस्ट संशोधन पर ‘सुप्रीम’ सुनवाई जारी, इधर विरोध के बीच 15 दिन में 4 करोड़ 53 लाख लोगों के फॉर्म जमा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H