बिहार के भागलपुर से बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Union Minister Nityanand Rai) के भांजे की गोली लगने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री के बहनोई गुल्लो यादव के दो बेटों ने एक-दूसरे पर गोली चला दी. जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि दो घायल होने की खबर है.

पूरा मामला भागलपुर के नवगछिया का है. यहां पर दो भाइयों के बीच गोलीबारी हुई. मृतक की पहचान विकल के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि पानी को लेकर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के दोनों भांजे विकल और जयजीत के बीच झगड़ा हो गया था.

विवाद को लेकर विकल ने घर से पिस्तौल लाकर जयजीत पर गोली चला दी. जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा, लेकिन किसी तरह उठकर विकल से भिड़ गया. दोनों के बीच गुत्थम-गुत्थी के बाद जयजीत ने पिस्टल छीनकर विकल को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक, नित्यानंद राय की बहन को भी गोली लगी है. घायलों को डॉक्टर एनके यादव के क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा जयजीत भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद रेंज आईजी विवेक कुमार और नवगछिया एसपी के निर्देश पर पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

SP नवगछिया प्रेरणा कुमार ने बताया, “हमें आज सूचना प्राप्त हुई कि जगतपुर गांव में 2 भाइयों में आपस में गोलीबारी हुई है. SHO जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे. घटना में एक की मृत्यु हो गई है, एक इलाज रत है। घटना के बीच में दोनों भाइयों की माता को भी गोली लगने की सूचना है. उनका भी इलाज जारी है. दोनों पक्षों में नल को लेकर झगड़ा हुआ था.”

इसे भी पढ़ें: ‘सौरभ तो ब्लाइंड लव करता था, हमारी लड़की ही बदतमीज निकली…’ मुस्कान की मां बोलीं- उसे फांसी हो