नीरज उपाध्याय, छपरा. घर से मां की दवा लेने बाजार गए एक युवक की एकमा रेलवे स्टेशन के अप लाइन पर संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है. रेलवे पुलिस ने शव सोमवार देर रात में बरामद किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
वारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जीआरपी के पुलिस अवर निरीक्षक रामलाल यादव व सिपाही विजय कुमार साह ने तत्काल युवक के शव को एकमा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के पूर्वी किनारे स्थित रेलवे ट्रैक के समीप से बरामद किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मौत की सूचना परिजनों को दी. मृतक की पहचान दाउदपुर थाना क्षेत्र के गोबरही गांव निवासी रत्नेश्वर सिंह के 25 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार सिंह रूप में की गई है.
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार रंजीत अपनी मां की दवा लेने के लिए सोमवार की शाम ताजपुर बाजार पर गया था. जब वहां दवा नहीं मिली तो वह एकमा बाजार दवा लेने के लिए चला गया. इसी बीच परिजनों को सूचना मिली कि रंजीत की एकमा में मौत हो गई है. इसकी जानकारी रेल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के पॉकेट से मिले आधार कार्ड के बाद उसकी पहचान कर परिजनों को दी.
इस संबंध में मृतक के पिता रत्नेश्वर सिंह ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए रेल थाने में एक आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि मृतक रंजीत सोमवार की शाम करीब पांच बजे ताजपुर बाजार गया था. इसी बीच रात करीब रात 9:40 बजे मेरे बड़े पुत्र विश्वजीत कुमार सिंह को सूचना मिली कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने रंजीत की हत्या कर एकमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक के पूर्वी छोर पर रख दिया है. जिसे पटरी से हटाकर प्लेटफार्म पर रख दिया गया है.
सूचना के बाद आनन फानन में परिजन एकमा स्टेशन पहुंचे तो देखा कि शव खून से लथपथ है और शरीर के बाएं सीने पर जख्म के निशान तथा दाहिने पंजार के पास से गहरा खून बह रहा है. परिजनों ने गोली मारकर अथवा किसी धारदार हथियार से हत्या की आशंका जताई है. वहीं पुलिस ने तत्काल शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही माता अनिता देवी सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना है.
बताया जा रहा है कि मृतक रंजीत हैदराबाद में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था. वह बीते 25 नवंबर को अपने चचेरी बहन की शादी में छुट्टी लेकर गांव आया था. मृतक तीन भाई और एक बहन था. वह कुछ दिन बाद पुनः हैदराबाद जाने वाला था.
सैंपल एकत्र करने पहुंची आरएफएसएल टीम
उधर, एकमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के अप लाइन पर मुंह के बल लेटे हुए शव को बरामद करने के बाद प्लेटफर्म पर लाकर लिटाया था. जिसके बाद वहां गिरे खून का सैम्पल लेने मंगलवार को आरएफएसएल मुजफ्फरपुर से रत्ना राधा एकमा पहुंची. इस दौरान उन्होंने बारिकी से रक्त के सैंपल एकत्र कर लें गईं. इस मौके पर छपरा जीआरपी के इंस्पेक्टर शाहिद अनवर भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें: अटाला मस्जिद है या मंदिर ! मुस्लिम पक्ष की याचिका पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई, हिंदू पक्ष दाखिल करेगा जवाब
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें