पटना. कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान पर विवाद गहराता जा रहा है. तमाम NDA के नेताओं के बाद अब बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा (Deputy CM Vijay Kumar Sinha) का बड़ा बयान आया है. उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये परिवारवाद की जमींदारी के युवराज हैं.

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने राहुल गांधी के बयान पर कहा, देश के विपक्ष के नेता और बिहार के विपक्ष के नेता दोनों अराजकता के सूचक हैं, न तो वे लोकतंत्र में विश्वास करते हैं और न ही वे संविधान के नियमों को मानने वाले लोग हैं.

इसे भी पढ़ें- ‘अंतर स्पष्ट… FIRE-CEASEFIRE’, बिहार कांग्रेस किया ऐसा पोस्ट, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

विजय कुमार सिन्हा ने आगे कहा- ये लोग नेता नहीं बल्कि अभिनेता की भूमिका में हैं, अभिनेता बनने की कोशिश में वे संविधान का मजाक उड़ाते हैं. उन्हें समय पर अनुमति मांगनी चाहिए थी और अगर नहीं मिली तो बात करनी चाहिए थी लेकिन वे (राहुल गांधी) बिहार आएंगे फिल्म देखने.

ये चुनावी नौटंकीबाज लोग हैं

डिप्टी सीएम ने कहा कि पूरे देश में कहीं फिल्म नहीं देखेंगे, उन्हें यहां वोट की राजनीति करनी है, चुनाव का मौसम है इसलिए आए हैं… देश की जनता, बिहार की जनता, सब समझती है कि ये चुनावी नौटंकीबाज लोग हैं.”

इसे भी पढ़ें- ‘2019 में भी किया था यही काम’, बीजेपी की तिरंगा यात्रा पर भड़के कांग्रेस सांसद तारिक अनवर, कहा- अब समय आ गया है कि सेना को उसका पूरा…

राहुल गांधी का बयान

बता दें कि राहुल गांधी ने पटना एयरपोर्ट पर कहा कि, ‘मैं यहां कमजोर वर्गों – पिछड़े वर्ग, दलितों के छात्रों के साथ बातचीत करने आया था, लेकिन उन्होंने मुझे रोकने की कोशिश की और मुझे अनुमति नहीं दी. लेकिन हमारा काम हो गया. सभी को फुले फिल्म देखनी चाहिए, यह बहुत अच्छी है.’

इसे भी पढ़ें- ‘अंतर स्पष्ट… FIRE-CEASEFIRE’, बिहार कांग्रेस किया ऐसा पोस्ट, सोशल मीडिया पर मचा बवाल