अजय शास्त्री, बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना तेघरा थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव की है. घायल युवक की पहचान मधुरापुर निवासी स्वर्गीय दारो सिंह के पुत्र हरेराम सिंह के रूप में हुई है.

इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव के युवक से रूपए का लेन-देन था. जब हरेराम अपना बकाया रुपया मांगने गया तभी हरेराम सिंह को अपराधियों ने मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

इसे भी पढ़ें: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव: परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, चचेरी बहन की शादी में छुट्टी लेकर आया था युवक

वहीं घायल अवस्था में हरेराम सिंह को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन मे तेघरा अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भेजा. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया. फिलहाल इस घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें: अटाला मस्जिद है या मंदिर ! मुस्लिम पक्ष की याचिका पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई, हिंदू पक्ष दाखिल करेगा जवाब