पटना. गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबासाहेब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी से देश की सियासत गरमा गई है. वहीं इस मामले में भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर की भी एंट्री हो चुकी है. लोक गायिका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर बिहार की सीएम नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू की तस्वीर पोस्ट कर लिखा- कुर्सी के लालच में जो लोग बाबासाहेब का अपमान करने वालों का साथ दे रहे हैं, समय आने पर उनका भी हिसाब किया जाएगा.
नेहा सिंह राठौर ने एक और फोटो पोस्ट कर लिखा- भारत बुद्ध और अंबेडकर का देश है. भारत बुद्ध और अंबेडकर को चाहने वालों का देश है. जो टकराएगा वो मिट्टी में मिल जाएगा. बात दें कि भोजपुरी गायिका अक्सर तमाम सियासी और सामाजिक मुद्दों के लेकर सोशल मीडिया पर मुखर रहती है और अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में भी छाई रहती हैं.
इसे भी पढ़ें- कटिहार पहुंचे तेजस्वी यादव ने शराब से हो रही मौतों को लेकर बिहार सरकार पर बोला हमला, CM नीतीश से कर दी ये बड़ी मांग
इसे भी पढ़ें- पेपर लीक पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा का बड़ा बयान, कहा- PAPER LEAK में राजद के लोगों का हाथ…
गौरतलब है कि जेडीयू और टीडीपी के ही समर्थन से मोदी सरकार चल रही है. अगर नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू अपना समर्थन वापस लेते हैं तो सरकार गिर जाएगी. बता दें कि दरअसल, बीते दिन संसद में वन नेशन वन इलेक्शन पर हो रही चर्चा के दौरान अमित शाह ने बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर का नाम लेकर विपक्ष पर हमला बोला था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि, अभी एक फैशन हो गया है अंबेडकर…अंबेडकर…अंबेडकर, इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें