पटना/मनेर. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के आईटी सेल कार्यकर्ता मृतक कुंदन साव के परिजनों से पूर्व सांसद रामकृपाल यादव महिनावां गांव जाकर मुलाकात की. पूर्व सांसद ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. रामकृपाल यादव ने कहा कि राष्ट्रीय लोक मोर्चा के कार्यकर्ता मृतक कुंदन साव रात्रि में कहीं से आ रहे थे, तब ही अपराधियों ने सड़क पर आ कर गाड़ी रोकवाकर लूट पाट के दौरान अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया.

रामकृपाल यादव ने कहा कि पुलिस प्रशासन इस हत्या का निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करें. साथ ही पीड़ित परिवार को पुलिस प्रशासन न्याय दिलाने की दिशा में पुलिस प्रशासन उचित कदम उठाए. उन्होंने कहा, जांच में दोषी पाए जाने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर 6 महीने के अंदर पुलिस प्रशासन दोषियों को सजा दिलाकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए और पुलिस प्रशासन बढ़ते अपराध को रोकने के लिए चुनौती पूर्व कार्य करें.

पूर्व सांसद ने पीड़ित परिवार के घर से ही दानापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से फोन पर बात भी की. उन्होंने कहा कि सुशासन की सरकार में अपराधी बचना नहीं चाहिए. वहीं रामकृपाल यादव ने शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त की. इस मौके पर बीजेपी नेता सनोज यादव, दीपक सोनी, जदयू नेता गिरजा प्रसाद, अमरजीत चौहान सहित स्थानीय लोग व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे.

बेखौफ बदमाशों ने लूटपाट के बाद की थी हत्या

गौरतलब है कि बीते रोज पटना के मनेर थानाक्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने श्रीनगर के पास देर रात लूटपाट के दौरान उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा के आईटी सेल के कर्मी को गोली मार दी. युवक की पहचान महिनवां गांव निवासी सुरेश साव के पुत्र कुंदन कुमार के रूप में हुई थी.

इसे भी पढ़ें: आवास योजना फर्जीवाड़े में बीडीओ पर FIR दर्ज कराने के आदेश से पलटा पदाधिकारी, कहा- कंफ्यूजन की वजह से…