बिहार के जमुई की 18 साल की लड़की अपने बॉयफ्रेंड सूरज की बेवफाई से आहत है. जब नाबालिग थी, तभी सूरज ने मोहब्बत के जाल में फंसाकर मांग में सिंदूर भरकर उसे लगातार हवस का शिकार बनाया, अब शादी से इंकार कर दिया. लड़की ने पुलिस थाना मे दस्तक दी है. आरोप है कि पहली मुलाक़ात में सूरज ने चाट-समोसा खिलाकर झूठे प्यार में फंसाया, फिर झूठे वादे करके होटल में ले जाने लगा. पीड़िता ने अब एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.
चाट-समोसा खिलाकर अपने जाल में फंसाया
पूरा मामला जमुई नगर थाना इलाके का है. जहां नीमा मोहल्ले की एक युवती एसपी ऑफिस पहुंची. उसने एसपी को आवेदन देते हुए आरोप लगाया है कि शांति नगर मोहल्ले की एक सहेली के साथ उसकी नजदीकी थी. सहेली को स्कूल छोड़ने अक्सर उसका भाई सूरज आता था, जिस दौरान डेढ़ साल पहले सहेली का भाई उससे भी बातचीत करता था. वह अक्सर चाट समोसा और मिठाई स्कूल लाकर नाश्ता करवाता था. उसी दौरान उसकी नजदीकी भी सहेली के भाई साथ हो गई. दोनों एक दूसरे से बातचीत करने लगे.
अब प्रेमी किसी और से रचा रहा ब्याह
युवती का आरोप है कि कई बार प्रेमी सूरज उसके घर आता रहा और यौन संबंध बनाता रहा. बाद में जब पता चला कि सूरज की शादी किसी पूजा नाम की दूसरी लड़की के साथ तय हो गया है, जब इस बारे में पूछने के लिए सूरज को फोन किया तो मेरा नंबर भी ब्लॉक कर दिया और अब बात भी नहीं कर रहा है. उसकी शादी दूसरी लड़की से 8 फरवरी को होनी है.
इंसाफ दिलाओ या फिर उससे मेरी शादी कराओ
पीड़िता ने एसपी कार्यालय पहुंचकर आवेदन देते हुए इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है. जहां उसने कहा कि मुझे इंसाफ दिलाओ या फिर उससे मेरी शादी कराओ.
ये भी पढ़ें- Bihar News: पटना चिड़ियाघर में फिर से टॉय ट्रेन की सवारी के लिए हो जाइए तैयार, जानें कब से हो रहा शुरू
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें