जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) प्रक्रिया के तहत जारी हुई अंतिम मतदाता सूची को लेकर कांग्रेस सहित विपक्षी दलों की आपत्तियों पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस पर ‘अराजकता फैलाने’ का आरोप लगाया.
केसी त्यागी ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को चुनाव आयोग पर आरोप लगाने के बजाय यह कहना चाहिए कि जेडीयू, बीजेपी, आरजेडी और समाजवादी पार्टी ने मिलकर उसका जनाधार ‘चोरी और डकैती’ कर लिया है.
त्यागी ने कांग्रेस को विपक्षी ‘अराजक’ दलों की ‘सरगना’ करार देते हुए कहा कि कांग्रेस केवल छटपटाहट में है, क्योंकि उसका जनाधार अब उसके पास नहीं रहा. हमने उसका जनाधार चोरी कर लिया है.
केसी त्यागी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि विपक्ष सिर्फ जनसमर्थन की कमी के कारण बौखलाया हुआ है और वह चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल खड़े करके जनता को गुमराह कर रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें