पटना. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच एनडीए ने अपनी जीत को पक्की करने के लिए पूरा जोर लगा दिया है. इसी रणनीति के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार बिहार के हर प्रमंडल में दौरे और जनसभाएं कर रहे हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी 18 जुलाई को मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में छठी बार जनसभा को संबोधित करेंगे.

पीएम मोदी के दौरे को लेकर JD(U) सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि 18 जुलाई को प्रधानमंत्री मोतिहारी आ रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उस बैठक में रहेंगे. प्रधानमंत्री का आना बिहार के लिए शुभ संकेत है. जब भी आते हैं बिहार को सौगात देते हैं.

ये भी पढ़ें- ‘गद्दी पर हम बैठे या तेजस्वी नियम सेम रहेगा-जंगलराज’, बीजेपी ने कालीन भैया के अंदाज में RJD पर कसा तंज

संजय कुमार झा ने कहा कि 2024 और 2025 दोनों बजट में बिहार को अतिरिक्त 60 हजार करोड़ का सहयोग मिला. उनके आने से कई योजनाओं का शिलान्यास उद्घाटन होता है. पूरा बिहार प्रधानमंत्री का स्वागत कर रहा है.

बता दें कि रैली को लेकर तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं. प्रधानमंत्री मोदी बिहार के विकास को नई रफ्तार देने के लिए कई हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे. इसमें सड़क और पुल निर्माण, नए औद्योगिक प्रोजेक्ट, पेयजल योजनाएं और बिजली वितरण परियोजनाएं शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव ने समझाया वोटों का गणित, कहा- हमारे कार्यकर्ता इनकी बदनीयती का भंडाफोड़ करते रहेंगे