Bihar News: कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता पी चिदंबरम ने गुरुवार को विपक्षी इंडिया गठबंधन को लेकर संदेह जताया. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन का भविष्य अच्छा नहीं दिख रहा है. हालांकि उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इंडिया ब्लॉक को बचाया जा सकता है. जिसको लेकर अब बिहार में सियासत शुरू हो गई है.
बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इंडिया गठबंधन से बाहर आने को लेकर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने बड़ा बयान दिया है. केसी त्यागी ने कहा कि जेडीयू और नीतीश कुमार के इंडिया गठबंधन से बाहर आने का सबसे बड़ा कारण कांग्रेस का जातिगत जनगणना पर आंतरिक टकराव है. उन्होंने कहा- ममता बनर्जी समेत INDIA गठबंधन के कई दलों द्वारा जाति आधारित जनगणना का विरोध करना भी शामिल है.
दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम गुरुवार को उन्होंने इंडिया गठबंधन की एकजुटता पर संदेह जताया था. केसी त्यागी ने कहा, “पी चिदंबरम कांग्रेस के बड़े नेता हैं. उन्होंने (पी चिदंबरम) ने स्वीकार किया है कि इंडिया गठबंधन मजबूत नहीं है. मैं उनके बयान से सहमत हूं.”
बता दें कि कांग्रेस इंडिया गठबंधन की प्रमुख सहयोगी पार्टी है. ऐसे में बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता के बयान ने इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियों को बैकफुट पर ला दिया है. सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन को विपक्ष पर हमला करने का मौका मिल गया है.
इसे भी पढ़ें: Bihar First Smart Tunnel : बिहार के पहले स्मार्ट टनल और मल्टी मॉडल हब का उद्घाटन आज, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें