कुंदन कुमार, पटना. भारत, पाकिस्तान के साथ संघर्ष के बारे में अन्य देशों को जानकारी देने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजा जाएगा. बीजेपी सांसद रविशंकर शंकर प्रसाद भी 7 में से एक डेलीगेशन का नेतृत्व करेंगे.

मंत्री मंगल पांडे का बयान आया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों को समर्थन देता है, उनके मरने पर उनको सरकारी सहायता देता है.

पांडे ने कहा कि पाकिस्तान से अब भारत सिर्फ आतंकवादियों को खत्म करने पर बात करेगा और दुनिया के देशों को पाकिस्तान के आतंकी मामलो की जानकारी देने के लिए सात सर्वदलीय डेलीगेशन बनाया है.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, केंद्र सरकार और नरेंद्र मोदी की यह मुहिम है. इस मुहिम के तहत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान के करतूत को उजागर किया जाएगा. उन्होंने कहा की पाकिस्तान से अब पाक अधिकृत कश्मीर को लेकर ही बात होगी.

गौरतलब है कि केंद्र सरकार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों समेत प्रमुख साझेदार देशों में इस महीने के अंत में 7 सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजेगी. जो पहलगाम आतंकवादी हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मद्देनजर आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने के भारत के संदेश को उन तक पहुंचाएंगे.

इसे भी पढ़ें: Bihar First Smart Tunnel : बिहार के पहले स्मार्ट टनल और मल्टी मॉडल हब का उद्घाटन आज, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत