वीरेंद्र कुमार, नालंदा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक दिवसीय बिहार के दौरे पर हैं. राजगीर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बिहार को क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया कहा. जिसको लेकर अब सियासी बवाल तेज हो गया है. बिहार सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने उनके बयान को बिहार और इसकी जनता का अपमान करार देते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है.

मंत्री श्रवण कुमार ने कहा की राहुल गांधी बिहार आए, यह उनका लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन जिस तरह की भाषा का प्रयोग उन्होंने किया, वह निंदनीय है. बिहार अपराध की राजधानी नहीं, बल्कि बुद्ध, महावीर और संतों की पावन भूमि है. ऐसी पवित्र धरती पर आकर इस तरह की बातें करना शोभा नहीं देता.

कांग्रेस शासित राज्यों पर साधा निशाना

श्रवण कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी को पहले उन राज्यों की कानून-व्यवस्था देखनी चाहिए जहां कांग्रेस की सरकारें हैं. कांग्रेस शासित प्रदेशों में भी अपराध के मामले सामने आ रहे हैं. वहां भगदड़ की घटनाएं हो रही हैं, आम लोग असुरक्षित हैं. लेकिन वहां की सरकारें जवाबदेही लेने को तैयार नहीं हैं. बिहार की तुलना करने से पहले उन्हें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए, मंत्री ने कहा- बिहार ने बदहाली से उठकर प्रगति की है.

ये भी पढ़ें- ‘बिहार को बना दिया क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया’, मुख्यमंत्री के गढ़ में खूब गरजे राहुल गांधी, कहा- यदि ऐसा हुआ तो खुल जाएगी सत्ता की सच्चाई

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने बीते 20 वर्षों में खुद को अपराध, अराजकता और अव्यवस्था से बाहर निकालकर विकास की राह पर लाया है. हमें विरासत में जो टूटा-बिखरा बिहार मिला था, उसे हमने कानून-व्यवस्था, आधारभूत संरचना और सामाजिक न्याय के माध्यम से पुनर्निर्मित किया है. आज बिहार विकास के कई क्षेत्रों में मॉडल बना है.

राहुल गांधी का जहां जाना, वहां कांग्रेस का नुकसान

राहुल गांधी के चुनावी दौरों को लेकर तंज कसते हुए मंत्री ने कहा की जिन-जिन राज्यों में राहुल गांधी प्रचार करने पहुंचे, वहां कांग्रेस की हालत और खराब हो गई. चाहे दिल्ली हो, हरियाणा, मध्यप्रदेश या कोई और राज्य- हर जगह पार्टी को हार मिली. अब वे बिहार में कदम रखे हैं, तो यहां भी जनता उन्हें करारा जवाब देगी.

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी ने नालंदा में संविधान सुरक्षा सम्मेलन को किया संबोधित, कहा- ‘नरेंद्र मोदी खुद को महाराजा समझ रहे’

चुनावी फायदे के लिए बिहार की छवि को नुकसान न पहुंचाएं

मंत्री ने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने चुनावी रणनीति के तहत बिहार की छवि को बदनाम करने की कोशिश की है, जो जनता को स्वीकार नहीं होगी. बिहार की जनता अब जागरूक है. वह जानती है कि किसने काम किया है और कौन सिर्फ भाषण देता है. केवल चुनाव जीतने की नीयत से इस धरती को बदनाम करना दुर्भाग्यपूर्ण है.

ये भी पढ़ें- बिहार दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी, गिरिराज सिंह ने बताया कनखी मार, कहा- बिहार की जनता ऐसे लोगों को क्यो सम्मान देगी?