Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी पारा हाई होता जा रहा है. इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने X पर एक ऐसा पोस्ट कर दिया है, जिसमें बिना NDA के नेताओं को नाम लिया, जमकर निशाना साधा है. और अंत में ये भी लिखा है कि अबकी बनेगी तेजस्वी सरकार.

उम्र – ज़रूरत अनुसार बढ़ने घटने वाला!
नाम – दशक अनुसार बदलने वाला!
शिक्षा – भौकाल अनुसार! “DELETE” ही करो फर्जी डिग्री!
व्यभिचार – संस्कार अनुसार!
कुकर्म – मर्जी अनुसार!
अपराध – बेशर्मी अनुसार! एक ढूंढो, सौ मिलेंगे!
ऐसे घटिया सरगना वाली पार्टी को बिहार की जनता लात मार सत्ता से बाहर करने जा रही है!

अबकी बनेगी तेजस्वी_सरकार!
मिलेगी खुशहाली! मिलेगा नौकरी-रोजगार!

इस पोस्ट के माध्यम से राष्ट्रीय जनता दल ने ये वादा भी किया है कि तेजस्वी यादव की सरकार बनने पर नौकरी और रोजगार मिलेगा. साथ ही प्रदेश में खुशहाली भी आएगी.

पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, कहा- मन आनंद और गौरव से भरा हुआ है