Bihar News: बीते रोज राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने कहा था, “बिहार में अपराधियों का बोल-बाला है. पुलिस प्रशासन, कानून-व्यवस्था नीतीश कुमार और NDA के राज में चौपट हो चुकी है.” उनके इस बयान पर राजद के राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा का बयान आया है. उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव सवाल खड़े कर रहे हैं यह चिंता की बात है या जनता को कानून-व्यवस्था परेशान कर रही है यह चिंता की बात है?
राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, ”नेता प्रतिपक्ष के नाते क्या उन्हें(तेजस्वी यादव) सरकार का प्रचार करना चाहिए ? पता नहीं (बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर) मुख्यमंत्री तक सूचना जाती भी है या नहीं. यदि सूचना जाती है और फिर भी ये हालात हैं तो चिंता की बात है और अगर सूचना नहीं जाती तो अधिक चिंता की बात है क्योंकि फिर सरकार चला कौन रहा है?”
वहीं मनोज कुमार झा ने विदेशी दौरे पर जा रहे 7 सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के गठन पर कहा, “पिछले 10-11 वर्षों में हमारे लोकतंत्र में राजनीतिक दलों के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना लगभग खत्म हो गई थी और शत्रुतापूर्ण भाषा आम हो गई थी. यह प्रतिनिधिमंडल एक अच्छा कदम है, लेकिन इसकी संरचना और गठन बेहतर हो सकता था.”
तेजस्वी यादव ने कानून व्यवस्था पर उठाया था सवाल
गौरतलब है कि राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर कहा था कि पुलिस अपराधियों को पकड़ नहीं पाती है और दूसरी तरफ निर्दोष लोगों को थाने में बुलाकर प्रताड़ित किया जाता है. पुलिस जिस प्रकार का रवैया अपना रही है, उसे हम बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं. बिहार में पूरी तरह से अफसरशाही है. इस सरकार में चूहों और अपराधियों का बोलबाला है. जो सरकार चूहों को लेकर कार्रवाई नहीं कर पाती वह अपराधियों पर क्या कार्रवाई करेगी?”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें