अविनाश श्रीवास्तव, रोहतास. छत्तीसगढ़ के विधायक एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र यादव बिहार दौरे पर हैं. जहां कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव आज सासाराम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बिहार सरकार व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जबरदस्त हमला बोला है.
देवेंद्र यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार का बहुजन समाज के लोगों के साथ रवैया काफी गलत है. आज नीतीश कुमार कोई भी राजनीतिक निर्णय लेने में पूरी तरह से अक्षम हो गए हैं. उनका कंट्रोल प्रशासन पर पूरी तरह से खत्म हो गया और गुजरात के दो लोग रिमोट कंट्रोल के माध्यम से बिहार की सरकार को चला रहे हैं.
देवेंद्र यादव ने सासाराम के परिसदन में एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि वर्तमान केंद्र की सरकार यूटर्न लेने वाली सरकार है. चाहे वह किसान से जुड़े बिल का मामला हो या फिर कई अध्यादेश, जिसे केंद्र की सरकार ने वापस ले लिया है.
उन्होंने कहा कि आज जो राष्ट्रीय स्तर पर जाति की गणना की बात शुरू की जा रही है, यह देश के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के दबाव में आकर सरकार ने कदम उठाया. वर्तमान सरकार पूरी तरह से दबाव में काम करती है.
कांग्रेस ने देवेंद्र यादव को बनाया है पर्यवेक्षक
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने बीते रविवार (29 जून, 2025) को 58 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चुनाव के लिए 58 पार्टी पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की, जिनमें छ्त्तीसगढ़ के भिलाई से विधायक देवेंद्र यादव का नाम भी शामिल है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: राजधानी पटना पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राज्य कार्य समिति की बैठक में लेंगे भाग
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें