Tej Pratap Yadav New Party: लालू यादव के बेटे तेजप्रताप के इकरार-ए-इश्क के बाद बिहार की सियासत का पारा हाई हो गया है. बिहार चुनाव को देखते हुए लालू ने आनन-फानन में तेजप्रताप को पार्टी और परिवार से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. इधर, तेजप्रताप को लेकर सोशल मीडिया पर एक और चर्चा शुरु हो गई है.

दरअसल, प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में तेज प्रताप चुप बैठने वालों में नहीं है. वे अपनी नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं या फिर एनडीए के साथ जा सकते हैं. फिलहाल इस बारे में अभी कुछ भी कहना मुश्किल होगा, लेकिन इससे पहले भी उन्होंने आरजेडी से नाराजगी जताते हुए कहा उन्होंने कई संगठन बनाए थे.

इधर, सोशल मीडिया X पर तमाम दावे किए जा रहे हैं. कई यूजर पोस्ट करके तेजप्रताप यादव के जल्द नई पार्टी बनाने की बात कही जा रही है. X पर चंदन शर्मा नाम के एक यूजर ने लिखा- ”सूत्रों के हवाले से खबर… तेज प्रताप यादव जल्द ही नया पार्टी बना सकते हैं. तेजस्वी यादव के खिलाफ खुद चुनाव लड़ेंगे. RJD के विरोध में हर जगह अपना उम्मीदवार उतारेंगे. लालू यादव टेंशन में हैं BP बढ़ गईं हैं.”

वहीं पावर ऑफ यूथ नाम के एक यूजर ने लिखा- ”सूत्रों के अनुसार, तेज प्रताप यादव नई पार्टी बना सकते हैं, तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे और RJD के विरोध में उम्मीदवार उतारेंगे, जिससे लालू यादव तनाव में हैं.”

पहले भी बना चुके हैं कई संगठन

गौरतलब है कि इससे पहले भी तेज प्रताप यादव जब आरजेडी और लालू यादव से नाराज हुए थे तब उन्होंने कई संगठन बनाए थे, इसमें यदूवंशी सेना और तेज सेना, धर्म समर्थक सेवक संघ, लालू राबड़ी मोर्चा, छात्र जशक्ति परिषद् जैसे संगठन बनाए. ये सभी संगठन उन्होंने तब बनाए थे, जब वे स्वयं पार्टी और परिवार से नाराज हुए थे.

ये भी पढ़ें- तेज प्रताप का कारनामा देख अपनी खामोशी भूल गए बिहारी बाबू, शत्रुध्न सिन्हा ने कहा- लालू परिवार के साथ मेरा….