पटना. बिहार में शिक्षक भर्ती को लेकर एक बड़ी घोषणा करते हुए राज्य के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बुधवार को कहा कि TRE 4 (Teacher Recruitment Examination – Phase 4) के अंतर्गत होने वाली नई नियुक्तियों की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। इसके लिए संबंधित जानकारी बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) को शीघ्र भेजी जाएगी।

डोमिसाइल नीति को लेकर सीएम को धन्यवाद

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने हाल ही में राज्य में लागू डोमिसाइल नीति को ऐतिहासिक कदम बताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने बिहार के युवाओं के हित में डोमिसाइल लागू किया। इससे अब शिक्षक भर्ती की चौथी चरण की परीक्षा में 86 से 87 फीसदी अभ्यर्थी बिहार के होंगे।

बता दें कि बिहार में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया TRE के तहत चरणबद्ध तरीके से हो रही है। TRE 3 की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब TRE 4 की तैयारी चल रही है। डोमिसाइल नीति लागू होने से बाहर के राज्यों के उम्मीदवारों को अब सीमित अवसर मिलेंगे, जिससे राज्य के युवाओं की भागीदारी बढ़ेगी।