वैशाली. शादी समारोह में विवाद की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. छोटी-छोटी बातों बाराती-घराती भिड़ जा रहे हैं. ऐसा ही ताजा मामला बिहार के वैशाली से सामने आया है. जहां शादी समारोह में सिर्फ फोटो खींचने पर विवाद हो गया है. आलम यह हुआ कि बराती और घराती आमने-सामने आ गए.
दरअसल, पूरा मामला जिले के राघोपुर जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के बरारी गांव का है. पटना के बख्तियारपुर रानी सराय से 8 मई को संतोष साह के घर बारात आई थी. दुल्हन के परिजनों ने बारातियों का धूमधाम स्वागत की. द्वार पूजा के बाद जयमाल की बारी आई. इसी दौरान दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे के गले में वरमाला डाल ही रहे थे कि कुछ लड़के फोटो खींच लिए. जिसका गांव को युवकों ने विरोध किया.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में बिना प्रधान शिक्षक के ही चल रहे हैं कई विद्यालय, जानें कब होगी नियुक्ति?
बताया जा रहा है कि इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी गईं. सब्जी बनाने वाले बर्तनों से मारपीट की गई और लाठी-डंडे बरसाए गए. इस घटना में दूल्हे पक्ष के तीन लोग घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अपस्ताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: अब राशन कार्ड बनवाने के लिए दफ्तरों का नहीं लगाना होगा चक्कर, घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें