पटना। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव के करीबी अमित कात्याल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने उनकी 56 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त की है। बताया जा रहा है कि जब्त संपत्ति दिल्ली और हरियामा के गुड़गांव में है। फिलहाल इस मामले में ED की जांच जारी है।

प्रवर्तन निदेशालय ने यह कार्रवाई पीएमएलए एक्ट के तहत की है। पिछले दिनों अमित कात्याल को ईडी ने गिरफ्तार किया था। कत्याल को ईडी ने 11 नवंबर, 2023 को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के विभिन्न प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया था। जांच एजेंसी ने आरोप लगाया है कि कत्याल ने राजद प्रमुख और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव की ओर से नौकरी के इच्छुक कई लोगों से जमीन खरीदी थी। हालांकि अमित को कोर्ट से जमानत मिल गई थी।

ये भी पढ़ें: ‘यहां रहना है तो हिंदू बनना होगा,’ बीजेपी सांसद के बिगड़े बोल, केंद्रीय मंत्री गिरिराज की यात्रा में दिया ऐसा बयान कि मच गया बवाल

अमित और राजेश कात्याल के हरियाणा स्थित कई ठिकानाें पर इसी साल मार्च महीने में छापेमारी हुई हुई थी जिसमें जांच एजेंसी ने 200 करोड़ रुपये के विदेशी निवेश से जुड़े दस्तावेज जब्त करने का दावा किया था। दाेनाें भाई रियल एस्टेट के काराेबार से भी जुड़े हैं। मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला गुरुग्राम पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा और दिल्ली पुलिस की दर्ज की गई प्राथमिकी के बाद सामने आया था।

आपको बता दें कि जमीन के बदले नौकरी घोटाले के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में पहला पूरक आरोप पत्र दाखिल किया गया है। नई पूरक चार्जशीट 1000 पन्नों की है। ईडी की ओर से दायर मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा दर्ज की गई एफआईआर से निकला है। लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के अलावा 8 अन्य को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है।