
पटना। नियुक्ति की मांग को लेकर राजधानी पटना के डाक बंगला चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी. आंदोलन को लेकर पहले से ही अलर्ट पुलिस ने शिक्षक अभ्यर्थियों को नियंत्रित करने के लिए वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया. प्रदर्शन करने वालों में CTET और BTET पास अभ्यार्थी शामिल थे.
प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों ने सरकार पर सातवें चरण के 1 से 8 तक के नोटिफिकेशन को लेकर गंभीर नहीं होने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे 2019 से बहाली का इंतजार कर रहे हैं. बीते 3 साल से सरकार से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है. एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि सरकार बनने से पहले तेजस्वी यादव कहते थे कि पहली कैबिनेट में बहाली की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. अब तो सरकार बन चुकी है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पहले कहते थे कि शिक्षा मंत्री बदलने से कुछ नहीं होगा. सरकार बदलिए. अब तो तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम बन गए हैं. अभ्यर्थियों का कहना था कि हम लोगों का भविष्य अंधकार में दिखाई दे रहा है. आज सोचकर आए हैं कि करो या मरो.

हमलावर हुई भाजपा
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस हमले पर बिहार सरकार को घेरा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि 20 लाख नौकरियां देने की बात करने वाले नीतीश कुमार की पुलिस ने पटना में प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थी को अमानवीय तरीके से मारा. बिहार की सरकार और उसके अधिकारी ने न सिर्फ शिक्षक के चेहरा को लहूलुहान कर दिया, बल्कि तिरंगे का भी अपमान किया. यही है जेडीयू-राजद सरकार का असली चेहरा…
पढ़िए ताजातरीन खबरें…
अग्रवाल सभा की आमसभा की घोषणा से मची हलचल, चुनाव की चर्चा के साथ उभरी गुटबाजी…
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक