पटना। बिहार में इस बार के चुनावों में एनडीए ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है। जीत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य मंत्रियों को अलग-अलग विभागों को जिम्मेदारी दे दी गई है। जिम्मेदारी मिलने के बाद सभी मंत्री एक्टिव हो गए हैं। वहीं सम्राट चौधरी को डिप्टी सीएम के साथ-साथ गृह मंत्री की भी जिम्मेदारी दी गई है।
सख्त कदम उठाया जाएगा
गृह विभाग का पद संभालते हुए सम्राट चौधरी ने ऐलान किया था कि कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाएगा। इसी कड़ी में DGP विनय कुमार का बड़ा बयान सामने आया है। गुरुवार को पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने मीडिया से चर्चा की। मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि बिहार में अब अपराधियों की खैर नहीं है। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति कानून को अपने हाथों में लेगा उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी इतना ही नहीं अब माफिया की कमर तोड़ने का भी प्लान तैयार किया गया है।
कई बड़े अपराधी शामिल है
अपराध पर नकेल कसने के लिए बड़े अभियान की शुरुआत होने जा रही है। राज्य में 1600 अपराधियों की पहचान कर ली गई है। जिन्होंने अपराध के जरिए करोड़ों की अवैध संपत्ति जमा की है। इस सूची में कुख्यात भू-माफिया, बालू माफिया और कई बड़े अपराधी शामिल हैं।
2000 स्कूटी खरीदी जा रही
DGP ने बताया कि इन सभी के खिलाफ पुख्ता दस्तावेज तैयार कर कोर्ट में सौंप दिए गए हैं। जैसे ही कोर्ट की मंजूरी मिलेगी, इनकी अवैध संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया तेज कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा को नई प्राथमिकता दी गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए एंटी ईव-टीजिंग स्क्वाड बनाने का फैसला लिया गया है। स्कूल और कॉलेजों के बाहर सुरक्षा बढ़ाने के लिए पुलिस के लिए 2000 स्कूटी खरीदी जा रही हैं। पुलिसकर्मी इन स्कूटियों पर लगातार गश्त करेंगे ताकि किसी भी तरह की छेड़खानी की घटना को तुरंत रोका जा सके।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

