बिहार की राजनीति में ‘छोटे सरकार’ के नाम से मशहूर मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को आज बड़ी राहत मिली है। पंचमहला फायरिंग केस में उन्हें जमानत मिलने के बाद पटना के बेऊर जेल से रिहा कर दिया गया। उनकी रिहाई की खबर मिलते ही जेल के बाहर भारी संख्या में समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी।

रिहाई के बाद अनंत सिंह अपनी पत्नी और विधायक नीलम देवी के सरकारी आवास पर पहुंचे, जहां समर्थकों ने फूल-मालाओं और नारों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। मौके पर उत्साहित भीड़ ने ढोल-नगाड़ों और पटाखों के साथ जश्न मनाया।आवास पर भी पहले से समर्थक मौजूद थे।

बेऊर जेल के बाहर उन्होंने साफ तौर से कह दिया है कि वो आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। यह चुनाव वो नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू से लड़ेंगे। अनंत सिंह ने इस दौरान बड़ी भविष्यवाणी कर दी कि नीतीश कुमार अभी 25 साल और बिहार के मुख्यमंत्री रहेंगे।   

इसे भी पढ़ें: SIR पर गरजे प्रशांत किशोर, कहा- चुनाव आयोग दलितों, वंचितों और प्रवासियों को वोटर लिस्ट से बाहर कर रहा है