Bihar News: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आज संसद के मानसून सत्र के दौरान विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि SIR (Systematic Identification and Removal) प्रक्रिया को लेकर विपक्ष अनावश्यक रूप से विवाद खड़ा कर रहा है और जनता के बीच भ्रम फैलाने का काम कर रहा है।

गिरिराज सिंह ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्ष संसद को नहीं चलने देना चाहता। SIR के नाम पर देश में भ्रम फैलाया जा रहा है। चुनाव आयोग ने साफ-साफ विज्ञप्ति जारी की है कि ‘कोई अयोग्य जुड़ेगा नहीं और कोई योग्य छूटेगा नहीं’। लेकिन आज 6 अगस्त हो चुकी है और किसी ने आपत्ति तक दर्ज नहीं कराई है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने यह भी जोड़ा कि विपक्ष का असली मकसद लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बाधित करना है, क्योंकि वे जन समर्थन खो चुके हैं।

विपक्ष का आरोप

इससे पहले, राजद सांसद मनोज कुमार झा ने SIR को “इंटेंसिव डिलीशन” करार देते हुए कहा था कि मतदाता सूची से नाम हटाने की प्रक्रिया पारदर्शी नहीं है और यह अलोकतांत्रिक है। झा के मुताबिक, इसमें ना कोई वर्गीकरण किया गया है, ना EPIC नंबर दिए गए हैं, और न ही प्रक्रिया की स्पष्ट जानकारी दी गई है।

क्या है SIR प्रक्रिया?

SIR यानी Systematic Identification and Removal एक प्रक्रिया है, जिसके तहत मतदाता सूची को अपडेट किया जाता है, ताकि उसमें केवल योग्य मतदाता ही बने रहें। चुनाव आयोग के अनुसार, यह प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से की जा रही है।